कैफ़ी आज़मीं ट्राफी आँवक के फाइनल मैच मे आसिम इलेवन आँवक ने जीती ट्राफी
मुहम्मदपुर/आजमगढ़।मुहम्मदपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत आंवक में पाँच दिन से चल रहे कैफी आजमी ट्रॉफी आँवक क्रिकेट मैच में रविवार को कुल 6 टीमों के खिलाड़ियों ने तीन मैच में प्रतिभाग किया । जिसमे दो फाइनल व एक फाइनल मैच खेला गया । फाइनल मैच साजिद 11 भिवंडी व आसीम 11 आंवक की टीम के बीच खेला गया ,साजिद 11 भिवंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ,उन्होंने सात ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए जिसमें दीपू ग्रिल ने सर्वाधिक सात बाल पर 16 रन बनाएं। जवाब में उतरी असीम 11 आंवक की टीम ने पांच विकेट को नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें सलमान ने 12 बाल पर 36 रन बनाकर मैच की जीत दिलाई फाइनल विजेता की टीम को 2 लाख रुपये, रनर विजेता टीम को 1 लाख रूपये, मैन ऑफ द सीरीज में 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन आजमगढ़ सरफराज खान ने कहाकि मैच से खिलाड़ियों में आपसी प्रेम भाव व भाईचारा पैदा होती है वहीं खिलाड़ियों का शरीर तंदुरुस्त रहता है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बसपा नेता शाहिद सिन्दूरी ने कहा कि गांव में कैफी आजमी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से गांव से प्रतिभाए निकलेगी और यही प्रतिभाएं आगे चलकर परिवार ,समाज का नाम रोशन करेगी।
कार्यक्रम के आयोजन प्रधान जाहिद खान ने आए हुए सभी खिलाड़ियों दर्शकों व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से वसीम विषहमी, हलीम, मिर्जा कलीम , साजिद , खालिद आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment