Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रेमी के चौखट पर पहुंच गई दिल्ली वाली प्रेमिका, साथ रहने की जिद पर अड़ी, पुलिस सबको लेकर गई थाने


बागपत। यूपी के बागपत के रहने वाले एक युवक की दिल्ली की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों चोर-छिपे मिल-जुलते थे। फोन पर घंटों बातें भी होती थीं, लेकिन कुछ बीतने के बाद प्रेमी ने अचानक से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना-जुलना तो दूर बातचीत भी बंद कर दी। इसके बाद दिल्ली निवासी प्रेमिका युवक के चौखट पर पहुंच गई और उसके साथ रहने की जिद पर अड़ गई, जिसके बाद प्रेमी और उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया। घंटों गिड़गिड़ाने के बाद भी जब प्रेमी ने दरवाजा नहीं खोला, तो प्रेमिका ने महिला हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर दिया, जिसके बाद पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमिका और प्रेमी के परिजनों को थाने ले आई। पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक दिल्ली में नौकरी करता था। इसी दौरान उसकी शाहदरा निवासी युवती संग प्रेम संबंध बन गए। प्रेमिका ने बताया कि वह करीब दो साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहे। इस बीच प्रेमी ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। दिसंबर 2024 तक प्रेमी उससे मिलता रहा। फोन पर भी लंबी-लंबी बातें करता रहा, लेकिन नया साल शुरू होते ही उसने मिलने के साथ ही उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया।
शनिवार सुबह वह प्रेमी के घर पहुंच गई, तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। वह काफी गिड़गिड़ाई भी, लेकिन प्रेमी और उसके परिजनों ने उसकी एक न सुनी। जिसके बाद उसने महिला हेल्पलाइन दिल्ली को कॉल करते हुए सूचना दी। महिला हेल्पलाइन के अधिकारियों ने बागपत पुलिस को फोन कर पूरे मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद वह प्रेमिका और प्रेमी के साथ ही उसके परिजनों को थाने ले आई। थाने आने के बाद प्रेमिका के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि प्रेमिका प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh