Latest News / ताज़ातरीन खबरें

युवाओं के प्रेरणास्रोत है स्वामी विवेकानंद जी-अमरीश मिश्र


कादीपुर सुल्तानपुर । स्वामी विवेकानन्दजी की 162वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान हरीपुर मेँ स्वामी विवेकानंद की जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक अम्बरीश मिश्र ने कहा कि वर्ष 1985 में, भारत सरकार ने स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन 12 जनवरी को ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में घोषित किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता, मानसिक एकाग्रता तथा दूसरों के प्रति सेवा भावना रखनी चाहिए। युवाओं को संबोधित करते हुए श्रीराम इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि युवाओं को अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के साथ-साथ भारत माता की सेवा करना चाहिए।

 ’’राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व’’ पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य शिवकुमार ने कहा कि युवाओं को अपने चरित्र के निर्माण के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए।  युवाओं को सम्बोधित करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि युवाओं को अपने चरित्र के निर्माण के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अन्तिम मिश्र ने कहा कि युवाओँ को जीवन में सफल होने के लिए आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता, मानसिक एकाग्रता तथा दूसरों के प्रति सेवा की भावना रखनी चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हैं दीपेश सिँह, अँजुल मिश्र ने कहा कि युवा शक्ति के प्रेरक पुंज व अनुकरणीय आर्दश के रूप में स्वामी विवेकानन्द ने, ‘‘उठो, जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती, रूको मत’’ के मूल मंत्र के साथ राष्ट्र की युवा पीढी में नवचेतना, नई ऊर्जा एवं अदभुद आत्मविश्वास का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर सुधाकर, एसपी सिंह, अजीत तिवारी, राकेश कुमार, अभिषेक तिवारी, महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh