Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डा0काउन्ट सीजर मैटी की मनाई गई 216वीं जयंती

 
दीदारगंज-आजमगढ़ । शनिवार अपरान्ह एक बजे शाहगंज स्थित शाहगंज इलेक्ट्रो होमियोपैथिक इंस्टीच्यूट के सभागार में इलेक्ट्रोहोमियो पैथी के जनक रहे डा0काउन्ट सीजर मैटी की 216वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि डा0देवी प्रसाद पुष्पजीवी नवजात शिशु एवम बालरोग विशेषज्ञ विद्या चाईल्ड हास्पिटल शाहगंज रहे जिनका प्राचार्य डा0एस एन राय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने डा0काउन्ट सीजर मैटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटकर जयंती का शुभारंभ किया। कार्य क्रम में दूर दराज से आए हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथ के चिकित्सको ने भी मैटी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित चिकित्सकों सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने कर्तब्यों का बोध रखे और मानव समाज की सेवा करते रहें।कार्य क्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी समता बहन संचालन डा0वीर अभिमन्यु ने किया। प्राचार्य डा0एस एन राय ने सबका आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर राम डा0पीएल चौरसिया,डा0ए एल विश्वकर्मा,  डा 0 संदीप राय डा जामवंत,डा  विजय, डा मेराज,डा रमेश, डा विद्या सागर, डा जिलेदार यादव, डा चिंतामणी, डा राम सुमिरन,डा उमाशंकर,डा एस के राय, डा टी डी यादव, डा इंद्र नाथ बिंद डा महेंद्र बिंद, डा हरिदास आदि चिकित्सक उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh