Crime News / आपराधिक ख़बरे

दीपचंद राजभर हत्याकाण्ड से नाराज ग्रामीणों ने फूलपुर के माहुल तिराहे पर लगाया जाम, हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआयजा की मांग

माहुल(आजमगढ़):बीती रात नेवादा गांव में लूट की नियत से हुई हत्या के विरोध में गुरुवार की शाम आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ फूलपुर के माहुल तिराहे पर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जाम लगने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। ग्रामीण मुआयजा की भी मांग कर रहे थे । कोतवाल फूलपुर  सच्चिदानंद लोगों को समझाने में लगे रहे। काफी देर बार उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ । 

    बतादें कि,बीती रात  लगभग आठ बजे  खुरासो बाजार से बाइक से दीपचंद राजभर पुत्र राम पलट और विजई पुत्र चुन्नू अपने घर शेखबलिया जा रहे थे। नेवादा गांव में दूर संचार टावर के पास चार-पाँच की सख्या खड़े अपराधियो ने बाइक सवारों को लाठी डंडे और हाकी से बुरी तरह मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद बाइक सहित पैसा आदि लेकर मोके से फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर अगल बगल के ग्रामीण मोके पर पहुँच गए। गांव का ही देखकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने दीपचंद राजभर 40 पुत्र रामपलट निवासी नेवादा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विजई 38 पुत्र चुन्नू निवासी शेखवलिया का सुदनीपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दीपचन्द के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव ज्यो ही फूलपुर के माहुल तिराहे पर पहुँचा तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया । ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआयजा की मांग करने लगे । काफी देर बाद उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी  के समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद जाम समाप्त हो गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh