Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हेलमेट न पहनने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के चलते जिलाधिकारी आजमगढ़ ने पेट्रोल पंपों को दिया आदेश नो हेलमेट न्यू फ्यूल


आजमगढ़ जनपद के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पूर्व में परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत "नो हेलमेट नो फ्यूल" की रणनीति लागू करने के लिए एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों को आदेशित किया है कि एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने प्रांगण में नो हेलमेट नो फ्यूल की होर्डिंग लगाए। दिनांक 26 जनवरी 2025 से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जाएगा जिसके चालक एवं सहयोगी ने हेलमेट नहीं पहने हो। सभी पेट्रोल संचालक एवं स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा सदैव सक्रिय रहे ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करके आवश्यक निर्णय लिया जा सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh