Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मकर संक्रांति के अवसर पर हुए विविध आयोजन, दान पुण्य की मची रही धूम


जलालपुर।अंबेडकर नगर।मकर संक्रांति के अवसर पर नगर में जगह-जगह खिचड़ी भोज  आयोजित की गई। अन्य विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन किया गया।नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर श्री शीतला माता मठिया मंदिर मोहल्ला,घसियारी टोला के प्रांगण में कमेटी अध्यक्ष रविकांत जायसवाल और बेचू गुप्ता के टीम द्वारा खिचड़ी भोज, कम्बल का वितरण समारोह आयोजन किया गया । आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट के कृष्ण कुमार गुप्त रिन्नू के टीम द्वारा जरूतमंदों में कंबल वितरण के साथ खिचड़ी भोज आयोजन किया। मुख्य अतिथि महंत रामप्रसाद दास ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए बताया कि सनातन संस्कृति के पर्वो में दान पुण्य के माध्यम से वंचित लोगों की सहायता का विधान बनाया गया है।गंगा स्नान करने व गरीबों को पीला भोजन खिचड़ी,मिष्ठान्न आदि का दान महत्वपूर्ण माना जाता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सफलता और खुशियां लाए। भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप कुमार ,  संरक्षक चंद्र लाल जायसवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, अजीत निषाद ,नगर महामंत्री विकाश निषाद,श्रवण कुमार,विजय कुमार समेत अन्य की उपस्थिति में जरूरतमंदों एवं गरीबों में कंबल वितरित किया गया ।   विभिन्न कार्यक्रमों में घनश्याम दास गुप्त, बाबूराम गुप्त ,श्यामजी गुप्त,अवधेश गुप्त,रमन कसोधन,  समाजसेवी सोनू गौड़,कुलदीप अग्रहरि,दिलीप यादव, अखिलेश कुमार निषाद, गौरव टंडन, तिलक उपाध्याय, अजय गुप्ता, सत्यम कसौधन, सतनाम सिंह, दिवाकर यादव,, सुजीत निषाद, घनश्याम प्रजापति, मूरत गुप्ता, सुंदर गुप्ता, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल समेत नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और अपनी सेवा दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh