Crime News / आपराधिक ख़बरे

50 गाड़ियों के साथ बर्थडे के नाम पर हुड़दंग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 2 को दबोचा


लखनऊ। राजधानी में इंजीनियरिंग कॉलेज के चौराहे के पास 50 से ज्यादा गाड़ियों के साथ बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने बीच सड़क पर एक्सयूवी कार पर बर्थडे पार्टी मनाने वालों पर कार्रवाई की है। इस मामले में अफसरों की फटकार के बाद मड़ियाव पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगो को गिरफ्तार किया है जबकि 50 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. जिसके बाद मड़ियाव थाने के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने वायरल वीडियो के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 223, 126(2) और 280 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो इस बर्थडे पार्टी में शामिल दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों के नाम शमशेर अंसारी और सुमित सैनी हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सड़क पर अराकता फैला रहे राधवेंद्र सिंह उर्फ राघव का जन्मदिन था। इस जन्मदिन की पार्टी के दौरान जमकर सड़कों पर उत्पात मचाया गया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में बर्थडे बॉय राघवेंद्र उर्फ राघव सिंह, शमशेर अंसारी, सुमित सैनी समेत 50 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि 12/13 जनवरी की रात को मड़ियाव थाने के पास अराजकता फैलाते हुए बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में क़रीब 50 काले रंग की गाड़ियों में रसूखदार युवक की बर्थडे पार्टी में हुड़दंग मचाया जा रहा है। जिसमें दर्जनों लोग गाड़ियों की छत पर डांस और आतिशबाजी कर रहे थे और तेज आवाज में गाने बजाए जा रहे थे। कुछ लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ बदसलूकी और गाली गलौज की गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh