फूलपुर अंतरप्रादेशिय क्रांति दौड़ कल,14 जनवरी को, मकर संक्रांति पर आयोजन संबंधित सभी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप !
अम्बारी।फूलपुर, आजमगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर अंतरप्रादेशिय क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी प्रातः सात बजे से किया गया है, फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित यह प्रसिद्ध दौड़ प्रतियोगिता विगत 28 वर्षों से हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता के प्रतीक के रूप में इस आयोजन के संस्थापक स्वर्गीय शिव प्रसाद अग्रहरी को समर्पित करते हुए।
इस 29 वें वर्ष में क्रांति दौड़ प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतू अध्यक्ष सुरेश मौर्या के दिशा निर्देशन में आयोजित हो रहा है, जिसमें जन सहयोग के माध्यम से प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल, फ्रिज, टीवी, कूलर, साइकिल सहित सैकड़ो इनाम रखा गया है, यह दौड़ प्रतियोगिता शंकर जी तिराहा से शुरू होकर ताज कटरा बस स्टॉप स्टेट बैंक पशु अस्पताल मोड होते हुए पुराना मिर्चा मंडी, शनिचर बाजार, चूना चौक के बाद पुनः शंकर जी तिराहा पहुंचेगी ,जहां क्रमशः तीन राउंड के दौड़ के बाद फाइनल राउंड में विजेता प्रतिभागी घोषित किए जाएंगे।
इस दौड़ में प्रतिभा करने के लिए देश व प्रदेश के कोने-कोने से धावक रविवार से ही पहुंच रहे हैं, मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार ,जिनके रहने खाने की समस्त व्यवस्था आयोजक कमेटी द्वारा की जा रही है।
Leave a comment