शाहगंज रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा, महाकुम्भ पर निर्देश जारी
शाहगंज जौनपुर। प्रयागराज महाकुंभ के कारण रेलवे स्टेशन शाहगंज जंक्शन पर भारी संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
बता दें कि,महाकुंभ 2025 के प्रयागराज मेले की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए चौकी प्रभारी शाहगंज और जीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। जिसमें पुलिस बल के द्वारा रेलवे स्टेशन शाहगंज जंक्शन, खेतासराय व बिलवाई तथा शाहगंज रेलवे ट्रैक पर पुलिस के जवानों के द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा हैं तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों को मेले के विषय में समझाया गया और यह भी बताया गया कि , किसी तरह से पत्थर बाजी व रेलवे ट्रैक अवरुद्ध करना कानून अपराध है और दंडनीय अपराध है जो भी इन सभी कार्यों में लिप्त पाया जाता हैं तो उस पर कठोर कारवाही होगी, क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था में सहयोग बनाने में प्रशासन की मदद करें,तमाम बिंदुओं पर जागरूक किया गया तथा प्रशासन के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं।
Leave a comment