Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नाली विवाद को लेकर रिटायर्ड सिपाही की पट्टीदारों ने पीट पीट कर की हत्या, एक गिरफ्तार

 संवाददाता बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

आजमगढ़।जीयनपुर कोतवाली के जमीन हरखोरी लढीया गांव में सोमवार की रात में लगभग 9:30 बजे नाली के विवाद को लेकर हुई मामूली कहासुनी में पट्टीदारों ने रिटायर्ड सिपाही नरसिंह यादव उम्र 65 वर्ष को लाठी डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेहोशी की हालत में परिवार के लोगों ने उसे जिला के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपित बालजीत यादव को हिरासत में लिया है।पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 
जमीन हरखोरी के लढीया पूरवा में नरसिंह यादव और बलजीत यादव के बीच पानी निकासी की नाली को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार को नरसिंह यादव अपने मकान के सामने बनी नाली को साफ कर रहा था। तभी बालजीत यादव और उसके दो लड़के लाठी डंडा लेकर रिटायर्ड सिपाही नरसिंह यादव को पीटने लगे। बचाव में आया नरसिंह के लड़के प्रदीप यादव को भी मामूली चोट लगी है। गंभीर रूप से घायल नरसिंह यादव को परिवार के लोग रात में ही जिला स्थित एक निजी अस्पताल पर ले गए।जहां कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग डेड बॉडी लेकर घर लौट रहे थे रास्ते में ही पुलिस पहुंच गई।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
इस संबंध में पुलिस में बलजीत यादव को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके दो लड़के फरार हैं।मृतक की पत्नी लीलावती यादव उसकी दोनों पुत्री श्रेया यादव और ममता यादव का रो-रोकर बुरा हाल है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh