Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फोन पर थानाध्यक्ष को दी गालियां, आपे से बाहर हुए थानाध्यक्ष, वीडियो वायरल, एसपी ग्रामीण ने दीदारगंज थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

 
आजमगढ़। जनपद के दीदारगंज थानाध्यक्ष द्वारा इरना गोकुलपुर गांव में अपशब्द व गाली-गलौज किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष द्वारा महिला को अपशब्द कहा जा रहा साथ ही उसे किसी को बुलाने और देख लेने की बात कही जा रही है। वही मामले में एसपी ग्रामीण ने सीओ फूलपुर की जांच में आरोप सही पाए जाने पर थानाध्यक्ष दीदारगंज से स्पष्टीकरण मांगा है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के इरना गोकुलपुर गांव में एक विवादित मामला सामने आया है। इरना गोकुलपुर गांव के जयनाथ मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनकी भूमिधरी और मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि वे दबंगों के साथ मिलकर उन्हें धमकी दे रहे हैं। पीड़ित जयनाथ मिश्रा ने बताया कि दबंगों ने उनकी भूमिधरी में चैन लगा दिया और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें और उनके परिवार को गाली दी गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीओ फूलपुर को जांच दी गई । वीडियो में दीदारगंज थानाध्यक्ष द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। सीओ फूलपुर की जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए थानाध्यक्ष दीदारगंज गांव पहुचे और दोनों पक्षों को बुलाया। मौके पर संतोष सिंह और मनोज सिंह मौजूद नहीं थे इनके घर की महिलाएं मौजूद थी। जबकि दूसरा पक्ष मौजूद था। महिलाओं से मौके पर संतोष और मनोज को बुलाये जाने को कहा गया लेकिन उन्होनें नहीं बुलाया। संतोष सिंह की बेटी ने फोन पर संतोष सिंह से थानाध्यक्ष दीदारगंज से बात कराई। इस दौरान फोन पर संतोष सिंह ने थानाध्यक्ष को गालियां दी व अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने आवेश में आकर गाली गलौज किया। थानाध्यक्ष का गाली गलौज करना आचरण के खिलाफ है। इस मामले में थानाध्यक्ष दीदारगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद कार्यवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh