जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले, हमले में तीन आतंकी मारे गए
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिन में तीन जगह मुठभेड़ हुई है, जिसमें चार जवान घायल हुए हैं और तीन आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग हुई। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी हुई थी और चुनाव के बाद इनमें और तेजी आई है।
बहरहाल, खबरों के मुताबिक श्रीनगर के खान्यार में एक घर में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला, बारूद बरामद किए गए हैं। श्रीनगर में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उधर, बांदीपोरा में शनिवार की शाम तक मुठभेड़ जारी थी, जबकि अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
बताया गया है कि शांगुस लार्नू के जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू ही थी। वहां तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी। इससे पहले शुक्रवार रात को बडगाम में आतंकियों ने गैर कश्मीरी लोगों पर हमला किया था। इसमें उत्तर प्रदेश के दो लोग घायल हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये बडगाम में जल जीवन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।
इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादियों को मारा नहीं जाए, उनको गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने शनिवार को कहा- जम्मू कश्मीर में सरकार बनने से पहले आतंकी हमलों में तेजी क्यों नहीं आई। इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कौन कर रहा है। अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीनगर के खान्यार में मौजूद आतंकी को मारा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उमर सरकार को अस्थिर करने का काम किसी एजेंसी को सौंपा गया है।
Leave a comment