Latest News / ताज़ातरीन खबरें
महराजगंज के भैरव बाबा मंदिर से तीन दिवसीय झंडा रोहण व निकाली गई बाईक यात्रा
Aug 11, 2024
1 month ago
2.8K
बिलरियागंज/आजमगढ़ । स्थानीय थाना महराजगंज के भैरव बाबा मंदिर से तीन दिवसीय झंडा रोहण किया गया ।जिसमें एक बाईक यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोग बाईक पर सवार होते हुए भारत माता की जय के साथ वंन्दे मातरम का नारा लगाते हुए महराजगंज, मोलनापुर, परशुरामपुर , रग्घूपुर छावनी, गोरिया बाजार, बिलरियागंज होते हुए सहाबुद्दीनपुर संगम मैरेज हॉल पर सम्पन्न हुआ ।
जिसमें मौके पर हरिवंश मिश्रा,सहजानंद राय, कृष्ण पाल,राम पाल सिंह, चन्द्र पाल सिंह रमेश चंद्र यादव, रागिनी तिवारी, विशाल सेठ, शैलेन्द्र तिवारी, उमेश गौड, तेज प्रताप सिंह,पिन्टू राय, राकेश सिंह, रविन्द्र सिंह,मेल्हू शास्त्री, लालसा निषाद, अवनीश मिश्रा, राकेश जायसवाल,सुरज राय, हरिकेश मिश्रा,आदि ने लोगों को सम्बोधित किया और बताया कि हर घर झंडा फहराया जाएगा।
Leave a comment