Education world / शिक्षा जगत
अभिषेक विश्वकर्मा का बी0एस-सी0 लैब टेक्नोलाजी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पर हर्ष
Aug 8, 2024
1 month ago
7K
दीदारगंज-आजमगढ़ | दीदारगंज क्षेत्र के सूघरपुर गांव निवासी अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र फूल चंद विश्कर्मा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की 2024की बी0एस-सी0पैरा मेडिकल कोर्ष की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब अभिषेक विश्वकर्मा बी0एस-सी0लैब टेक्नोलाजी की पढ़ाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान राय बरेली से करेंगे ।
अभिषेक विश्वकर्मा की इस सफलता पर रवि विश्वकर्मा, अवनीश सिंह आंशू, शैलेन्द्र सिंह यादव, रमेश विश्वकर्मा ,बृजभान विश्व कर्मा,प्यारे लाल विश्वकर्मा ,संजय विश्व कर्मा ,हरेंद्र विश्वकर्मा,सुक्खू धरिकारआदि ने बधाई दी है।
Leave a comment