केंद्रीय मूल्यांकन समन्वयक और सह समन्वयक को प्रशस्ति पत्र
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों के विषम सेमेस्टर परीक्षा शैक्षिक सत्र 2023-24 का केंद्रीय मूल्यांकन करने वाले समन्वयक डाॅ. रामजीत सिंह व सह-समन्वयक डॉ. अनुराग मिश्र व डॉ. ममता सिंह को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कुलपति ने प्रशस्ति- पत्र प्रदान किया है।
इस अवसर पर डाॅ. रामजीत सिंह ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य समय से छात्रों का प्रवेश ,परीक्षा, मूल्यांकन और फिर परीक्षा परिणाम होता है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि कुलपति जी ने हमें इस महत्वपूर्ण कार्य में लगाया और उन्होंने हमें जो जिम्मेदारी दी उसे हमारी टीम ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा किया, इसके लिए मैं अपने सहयोगी सह-समन्नवयक डॉ. अनुराग मिश्रा व डॉ. ममता सिंह को बधाई देता हूं साथ ही मूल्यांकन में लगे सभी कर्मचारी बंधुओं को और पूरे स्टाफ को हार्दिक बधाई , जिनके सहयोग के बिना यह कार्य पूरा नहीं हो सकता था। सह-समन्नवयक डॉ. अनुराग मिश्र ने कहा कि कुलपति जी व परीक्षा नियंत्रक मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम को लेकर संवेदनशील रहे और नियमित रूप से मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचकर उचित मार्गदर्शन देते रहे।
Leave a comment