Latest News / ताज़ातरीन खबरें
नवागत उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने संभाला मार्टीनगंज का कार्यभार
Jul 31, 2024
4 months ago
9.9K
दीदारगंज-आजमगढ़।स्थानीय तहसील मार्टीनगंज में नियुक्त रही एसडीएम नंदिनी शाह के स्थानांतरण के बाद मंगलवार को नवागत उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया नवागत उप जिलाधिकारी ने बताया की शासन के निर्देश पर हमें जनहित के लिए काम करना है वहीं पर मार्टीनगंज तहसील में कर्मचारियों की उपस्थिति रोजाना सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही मनमर्जी व किसी भी कर्मचारी पर किसी तरह के आरोप की जांच करके तत्काल उसके उपर कार्यवाही की जाएगी जिसमें कोई ढील नहीं होने दी जाएगी वहीं पर एसडीएम ने बताया कि आने वाले फरियादियों की पूरी बात सुनकर उनका निदान किया जाएगा।
जिससे वह संतुष्ट हो सके साथ ही नवागत एसडीएम के सख्त रवैया का असर पहले ही दिन तहसील में देखने को मिला जिसकी चर्चा आम लोगों में भी दिखाई दीl
Leave a comment