Accidental News / दुर्घटना की खबरें

मां के साथ पोखरे पर कपड़ा धोने गईं तीन बच्चियां डूबी, एक को बचाया गया, दो की मौत


आजमगढ़ ।जनपद के बरदह थाना क्षेत्र स्थित कस्बा के सिवान में स्थित पोखरा में शुक्रवार को दिन में करीब तीन बजे तीन बच्चियां डूब गईं। जिसमें से एक को बचा लिया गया। जबकि दो की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि बरदह से सटे खराट गांव निवासिनी सरोज देवी पत्नी रमेश विश्वकर्मा घर से करीब 500 मीटर दूर अपनी तीन पुत्री रिया 11 वर्ष, रानी 9 वर्ष, खुशी 7 वर्ष के साथ कपड़ा धोने के लिए गई थी। कपड़ा साफ करने के दौरान ही तीनों लड़कियां पोखरे में नहाने लगीं। इसी दौरान तीनों लड़कियां पोखरे में डूबने लगी। मां सरोज देवी ने साड़ी फेंक कर सबसे छोटी बच्ची खुशी को बचा लिया और शोर करते हुए घर पर आकर इसकी जानकारी दी। करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीण पोखरे से रिया और रानी को निकाल सके और इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह ले गए। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए भेजा।

घटना के बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि  मृतक रिया कक्षा 4 रानी कक्षा 3 में बरदह स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। प्रभारी थाना अध्यक्ष कमलाकांत वर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता रमेश विश्वकर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh