Education world / शिक्षा जगत

NEET 2024 पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कड़े तेवर में कहा ,"NEET पर राजनीति ना की जाए. संवेदनशील मामले पर अफवाह ना फैलाई जाए. सरकार जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध . किसी गुनहगार को नहीं छोड़ेंगे.'

NEET विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि, 'दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पारदर्शिता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. मामले में डिटेल रिपोर्ट जल्द आएगी. जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं. दोषियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.'

अफवाह ना फैलाएं- शिक्षा मंत्री

धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है. पेपरलीक पर राजनीति ना की जाए. संवेदनशील मामले पर अफवाह ना फैलाई जाए. सरकार जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. बिहार सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. किसी गुनहगार को नहीं छोड़ेंगे.'


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh