Crime News / आपराधिक ख़बरे

बीच सड़क पर कार की बोनट पर तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाना नवयुवकों को पड़ा भारी

बिलरियागंज/आजमगढ़ ।  बीच सड़क पर कार की बोनट पर तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाना नवयुवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरु कर दी। युवकों को चिन्हित कर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें कुछ युवक बीच सड़क पर कार की बोनट पर केक काटकर बर्थडे मना रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा कि बड़ी संख्या में युवक कार की बोनट पर केक रखकर एक-दूसरे के चेहरे पर केक लगाते हुए हुल्लड़बाजी कर रहे हैं। वहीं एक युवक तलवार लिए हुए हैं। 

 

जिससे दूसरा युवक हाथ से ले रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरु करा दी गई है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच बिलरियागंज एसओ को सौंपी गई है। जांच कर युवकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh