Entertainment News / ख़बर मनोरंजन

सालों बाद दिवंगत सुशांत राजपूत की मौत पर रिया चक्रवर्ती ने दिया बयान, बोलीं- जेल में...बस ऐसा लगने लगता है जैसे सब खत्म हो गया है

Entertainment:दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती काफी सुर्खियां में रही। इतना ही नहीं रिया को कुछ दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा। हालांकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी। वहीं फिर रिया कुछ दिनों के बाद अपने करियर पर ध्यान देना शुरू किया और वह रोडीज में जज के तौर पर गई। इस बीच एक इंटरव्यू में रिया ने एक्टर के मौत को लेकर कई खुलासा किया है।
सुशांत को लेकर रिया का खुलासा
दरअसल   'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' के दौरान रिया एक्टर की मौत से पहले और मौत के बाद उनके जीवन में कितने बदलाव आए उनको लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह अब ड्रग्स और सुसाइड पर बात करके तंग आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 'जो होगा जैसा भी होगा, अब सब एजेंसी तय करेगी। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। जब सही वक्त आएगा, तो वह अपना वर्डिक्ट देंगे।'
जेल में बिताए दिनों को किया याद
रिया ने जेल में बिताए अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि 'वह बहुत कठिन समय था। जेल में रहना आसान नहीं है। जेल की दुनिया बहुत ही अलग होती है। आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है। ऐसा लगने लगता है जैसे सब खत्म हो गया है। आप नीचे गिरते ही चले जाते हैं।'
वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'लेकिन उस गंदी दुनिया में भी लोग खुश हैं। मुझे जेल में रहने वाली महिलाओं से खुश रहने की सीख मिली। जब जेल में एक समोसा भी बांटा जाता है, तो वह उसे देखकर भी खुश हो जाती हैं। एक समोसे को देखकर उनकी आंखों में अलग ही चमक आ जाती है। हमें उनसे सीखना चाहिए। हम बाहर दुनियाभर की चीजों के लिए तरसते हैं और वे सब इतने में ही खुश रहती हैं।'


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh