Accidental News / दुर्घटना की खबरें

स्विफ्ट डिजार्ब व वाईक की आमने सामने टक्कर, वाईक सवार का दाहिना पैर बुरी तरह टूटा

फुलपुर आजमगढ़। लखनऊ बलिया मार्ग पर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर के गंगा प्रसाद इण्टर कालेज के सामने दिन में सवा एक बजे के करीब  बाइक व स्विफ्ट कार की टक्कर हो गई जिसमे पैंतीस वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र पलक धारी ग्राम चमावा थाना फुलपुर बुरी तरह जख्मी हो गया ।जानकारी के अनुसाए नरेंद्र कुमार के भाई की शादी पड़ी है जिसका रिश्तेदार में निमंत्रण कार्ड वितरण करने शुक्रवार बाइक से सरायमीर गया था सरायमीर से निमंत्रण बांट कर वापस फुलपुर आ रहा था कि जगदीशपुर गांव के पास गंगा प्रसाद इण्टर कालेज के सामने  सवा एक बजे के करीब शाहगंज की तरफ से आज़मग़ढ़ की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजार्ब गाड़ी से आमने सामने टक्कर हो गयी ।टक्कर से नरेंद्र कुमार का दाहिना पैर बुरी तरह कट गया अगल बगल के ग्रामीण दौड़ पड़े जख्मी नरेंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहा गम्भीर स्थित देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
 परिजन वाराणसी के लिए घायल को लेकर जा रहे, इधर पुलिस सूचना पर पहुचकर दोनों वाहन अपनी कस्टडी में लिया समाचार लिखे जाने तक प्रार्थना पत्र नही दिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh