एसपी अनुराग आर्य ने बिलरियागंज थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, एसआई निलंबित
बिलरियागंज /आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे बिलरियागंज थाने में प्रवेश किया जिसमे गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई और थाने के सभी सिपाही व एस आई व दो चौकीदार व महिला कांस्टेबल ने परेड करते हुए बिलरियागंज थाना परिसर से बाहर तेज धूप में नया चौक, पुराना चौक,खास बाजार कासिमगंज सहाबुद्दीनपुर पुर होते हुए पुनः थाना परिसर में उपस्थित हुए उतने में थाना के सभी कागजात की एस पी ने जांच पड़ताल कर लिया व थाने में रखे सभी हथियार का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिससे हड़कंप की स्थिति मची रही । इस दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों, भूमि विवाद, रजिस्टर, महिला उत्पीड़न, रजिस्टर, बीट बुक, जनसुनवाई रजिस्टर, आदि का निरीक्षण किया तथा साथ ही साथ थाना परिसर की भोजन शाला व साफ-सफाई ठीक पाई गई । एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध के मामलों में कमी आई है और थाने की जमीन के लिए दो जगहों को चिन्हित किया गया है तथा जल्द ही इसकी कवायद शुरू हो जाएगी । एक के मामले में लापरवाही पर उपनिरीक्षक संतोष सिंह पर प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए व आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई । वहीं बिलरियागंज थाना परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया और थाने के चालाक सिपाही इधर उधर डियुटी में लगे रहे और एस पी के जाने के बाद राहत की सांस ली।
Leave a comment