Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शिक्षा व सँस्कार से ही होगा राष्ट्र का उत्थान - एन.पी. सिंह

कादीपुर सुल्तानपुर।पर्यावरण सँरक्षण हेतु सक्रिय होकर युवा कार्य करें तभी भावी पीढ़ी का जीवन सुखमय होगा यह बातें माँ सरयू देवी पी.जी.कालेज पहाडपुर कला मेँ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम.पी. सिंह ने व्यक्त किए। उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि छात्र छात्राएँ नियमित और समयबद्ध तरीक़े से मेहनत कर सफलता प्राप्त करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंधक नरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुशासन व सँस्कार से ही समाज व राष्ट्र की उन्नति सम्भव है। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर देशभक्ति की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए।
 इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत समेत राधा कृष्ण की भव्य झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य संदीप सिंह, अमरीश मिश्रा, अनिल मौर्या, जे पी दूबे, राजकुमार, राजन तिवारी, सचिन वर्मा, आरपी यादव, जेपी यादव आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधक एन.पी.सिँह ने सबका आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh