Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एमएलसी चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी ने अधिकारियों की तैनाती

आजमगढ़ एमएलसी चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अधिकारियों की तैनाती किया। यह लोग चुनाव संपन्न कराने तक सौंपी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
डीएम ने बताया कि आजमगढ़ मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है l
निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिसके तहत कार्मिक व प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय एवं अनुदेशक राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ कुलभूषण सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीएम के मुताबिक परिवहन के लिए एडीएम वि/रा आजाद भगत सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एस के सिंह एवं जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचक नामावली हेतु एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सभी एसडीएम, बीडीओ, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीएम ने निर्वाचन सामग्री, प्रपत्र एवं मतपेटी हेतु एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सिंह को सहायक नोडल अधिकारी तैनात किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh