Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बीडीओ अजमतगढ़ की स्कार्पियो गाड़ी से मिले बैलेट पेपर स्ट्रांग रूम में घुसने का कर रही थी प्रयास, सपा नेताओं ने रोका दुर्गा प्रसाद यादव, डा0 संग्राम यादव .....


●दुर्गा प्रसाद यादव, डा0 संग्राम यादव, नफीस अहमद एवं जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित हजारों कार्यकर्ता धरना पर बैठे
●डीएम ने बीडीओ अजमतगढ़ राजीव शर्मा को किया निलम्बित, गाड़ी को सीज कर मामले की जांच के दिये आदेश
आजमगढ़। देर शाम स्ट्रांग रूम में घुस रही उप्र सरकार लिखी हुई बीडीओ अजमतगढ़ की गाड़ी को सपा कार्यकर्ताओं ने जब रोका तो उसमेें से बैलेट पेपर मिलने पर हंगामा हो गया, जिस पर सपा नेता वहीं धरने पर बैठ गये। सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहंुचे। जिलाधिकारी ने बीडीओ अजमतगढ़ राजीव शर्मा को निलम्बित कर गाड़ी को सीज कर दिया एवं मामले की जांच का आदेश दिया।
देर शाम 8 बजे बेलइसा स्थित एफसीआई गोदाम में बनाये गये स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही खण्ड विकास अधिकारी अजमतगढ़ राजीव शर्मा की स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 65 डी जे 4142 है को स्ट्रांग रूम पर पहरा दे रहे सपा कार्यकर्ताओं ने रोका तो उसमें से बैलेट पेपर निकला, जिस पर वहां हंगामा हो गया। आनन-फानन में मौके पर समाजवादी पार्टी के सदर प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव, अतरौलिया के प्रत्याशी डा0 संग्राम यादव, गोपालपुर से प्रत्याशी नफीस अहमद एवं जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित हजारों कार्यकर्ता मौके पर पहंुच गये और स्कार्पियो को कब्जे में लेकर वहीं धरने पर बैठ गये। सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहंुच गये हैं। हंगामा के बीच दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी। ज्ञातव्य है कि आज अपरान्ह समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी से मिला था जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें कहा था कि स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही किसी भी गाड़ी को आप लोग चेक कर सकते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh