जिलाधिकारी आजमगढ़ ने महामृत्युंजय डेण्टल कालेज चण्डेश्वर का किया निरीक्षण
आजमगढ़ 02 मार्च-- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदान टोली प्रस्थान स्थल/ईवीएम डिस्पैच स्थल महामृत्युंजन डेण्टल कालेज चण्डेश्वर आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहनों के पार्किंग के लिए अलग से बैरीकेटिंग करायी जाय एवं बसों को खड़ा करने के लिए अलग से बैरीकेटिंग करायी जाय।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोई भी वाहन रोड पर खड़ा नही होगा। पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर वाहनों को खड़ा कराया जाए। उन्होने कहा कि विधान सभावार साइनेज में ऐरो से दर्शा कर वाहनों की पार्किंग करायी जाय।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए कहा कि माइक्रो आब्जर्वर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए जगह को चिन्हित कर टेन्टेज लगाया जाए एवं पर्याप्त जगह पर दरी बिछाई जाय। उन्होने कहा कि भीड़ न हो, इसके लिए डिकोडिंग टेबल की व्यवस्था की जाए, सबसे पहले आने वालों की डिकाडिंग कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग एवं आवश्यकतानुसार कर्मियों के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मियों के वाहनों के आने-जाने के लिए रूट चार्ट तैयार कर लें।
-----जि0सू0का0-आजमगढ़-02.03.2022-------
Leave a comment