Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के माध्यम से फोन द्वारा एसएसटी एवं एफएसटी टीमों का कराया गया सत्यापन : आजमगढ़ जिलाधिकारी

आजमगढ़ 24 फरवरी-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के माध्यम से फोन द्वारा एसएसटी एवं एफएसटी टीमों का सत्यापन कराया गया। उन्होने अनुपस्थित पाये जाने एवं फोन न उठाने पर टीमों के प्रभारी एवं ड्यूटी में तैनात अन्य कर्मचारियों से 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। 
कन्ट्रोल रूम द्वारा 347-आजमगढ़ विधान सभा क्षेत्र के एसएसटी प्रभारी राजेश कुमार, निजामाबाद विधान सभा के एसएसटी प्रभारी जर्रार अहमद, मुबारकपुर के एसएसटी प्रभारी ब्रम्ह प्रकाश, लालगंज विधान सभा के एसएसटी प्रभारी रविन्द्र कुमार पांडेय, मेंहनगर विधान सभा के एसएसटी प्रभारी कैलाश नाथ राय, फूलपुर पवई विधान सभा के एसएसटी प्रभारी सुरेश चन्द्र उपाध्याय को फोन करने पर अनुपस्थित पाये गये। एसएसटी टीम प्रभारी सगड़ी अजीत प्रताप सिंह, मुबारकपुर दिनेश कुमार, ओबैदुर्रहमान, आजमगढ़ अरूण कुमार सोनकर, निजामाबाद हनुमान यादव, दीदारगंज शैलेश सिंह, मेंहनगर अजय कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये। 
इसी प्रकार आजमगढ़ एफएसटी अतरौलिया अखिलेश कुमार द्विवेदी एवं विनीत कुमार सिंह, गोपालुपर विपिन चन्द अस्थाना, सगड़ी पंकज सिंह, संजय कुमार यादव, मुबारकपुर खालिद हसन अंसारी, आजमगढ़ शैलेन्द्र प्रताप, निजामाबाद डॉ0 सुनील कुमार मिश्रा, लालगंज डॉ0 द्विवेन्द प्रताप सिंह, एफएसटी मेंहनगर सैयद ताहिर हुसैन एवं अनिल कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये। 

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-24.02.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh