Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अल फ़लाह ने 290 मरीज़ों को मुफ़्त ब्लड देकर बनाया कीर्तिमान:अब्दुलक़ादिर


आज़मगढ़,22 फ़रवरी अल फ़लाह फ्रण्ट के ब्लड डोनेट ग्रुप ने एक बार फिर एक मजबूर को रक्त देकर मानवता के स्तम्भ को और मजबूत किया है।आज अल फ़लाह फ्रण्ट ( ब्लड डोनेट ग्रुप) के अब्दुलमजिद और मुहम्मद उस्मान ने लगभग 80 किमी का सफर तय करके एक रोगी को ब्लड दिया।इस केस में अल फ़लाह फ्रण्ट के अब्दुलक़ादिर का अहम रोल रहा।इस अवसर पर अल फ़लाह फ्रण्ट अध्यक्ष और ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने डोनर अब्दुलमजिद और मुहम्मद उस्मान को महान इंसान बताया और कहा कि हमारे समाज को इन्हीं जैसे नौजवानों की ज़रूरत है।वहीं इस केस के असल हीरो अल फ़लाह फ्रण्ट के अब्दुलक़ादिर ने कहा कि अबतक मुफ़्त में 290 मरीज़ो को ब्लड देकर अल फ़लाह फ्रण्ट ने एक कीर्तिमान बनाया है।मरीज़ा के गार्जियन  मुहम्मद दिलदार ने अल फ़लाह फ्रण्ट की पूरी टीम खासतौर से दोनों डोनर का शुक्रिया अदा किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh