माहुल शराब कांड की अपडेट, जिला अधिकारी ने ....
आजमगढ़ 22 फरवरी-- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत माहुल में जहरीली शराब के सेवन में अब तक कुल 05 (झब्बू सोनकर, रामकरण, रामप्रीत, संतोष व शमीम) लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब के सेवन से हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल में कुल 46 लोग भर्ती किये गये हैं, 06 लोग आईसीयू में भर्ती थे, जिसमे से 05 लोगों की स्थिति सामान्य हो गई है, अभी 01 व्यक्ति आईसीयू में भर्ती हैं, जिसका ईलाज किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कल निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया था कि अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है तो तत्काल मरीजों को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। कल सेल्समैन समेत अब तक 04 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने बताया कि पुलिस की 04 टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने मीडिया बन्धुओं से अनुरोध किया कि इस सम्बन्ध में कोई भी भ्रामक खबर प्रकाशित न करें, किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले खबरों की सत्यता की पुष्टि अवश्य कर ली जाए।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थाना क्षेत्र अहरौला माहुल में जहरीली शराब से हुई घटना में पुलिस द्वारा 05 मुकदमे पंजीकृत किये गये हैं, घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध धारा 302, 272, 273, 34 व 60ए आबकारी एक्ट के तहत 05 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है तथा 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश में है। पुलिस इस मामले में अब तक दो अलग-अलग स्थानों से 7 अभियुक्तों को नामजद किया है, वहीं तीन अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी कर 04 पेटी अपमिश्रित शराब, 145 पेटी देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं ठेके के अनुज्ञापी रंगेश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
-----जि0सू0का0-आजमगढ़-22.02.2022-------
Leave a comment