Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विधान सभा चुनाव को सुगमता, स्वच्छता, स्वतंत्र एवं भयमुक्त संपन्न कराने की नेहरू हाल में बैठक हुई सम्प्पन

आजमगढ़ विधान सभा चुनाव 2022 को सकुसल सम्पन्न कराने के लिए आज नेहरू हाल के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक की टीम द्वारा बैंकर्स एवं सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ बैठक की गई।
प्रेक्षकों ने बैंक के अधिकारियों को सभी संदिग्ध लेन-देन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े लेन-देन के खातों के साथ ही छोटे खातों पर भी विशेष ध्यान रखा जाए तथा बंद खातों के अचानक सक्रिय होने एवं लेन-देन पर कड़ी निगरानी की जाए। प्रेक्षक द्वारा सभी एफएसटी एवं एसएसटी टीम को लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए गए। प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि आने वाली शिकायत का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित किया जाए। सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्देश दिया कि कोई भी प्रेक्षकों की बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी निगरानी टीम संदिग्ध क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करते रहें तथा संदिग्ध क्षेत्रों में होने वाली रैली/जनसभा की वीडियोग्राफी कराई जाए। संदिग्ध क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगातार चलते रहें एवं बिजली न होने पर पावर बैकअप की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निगरानी टीम, पुलिस टीम द्वारा की गई जब्ती की सूचना से उसी दिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को सूचित किया जाए। शराब, नगदी एवं असलहा आदि की जब्ती की रिपोर्ट प्रत्येक दिन प्रेषित की जाएगी। शहर/बाजार का कोई भी नाका किसी भी समय खाली नहीं रहेगा, पहली टीम तभी जाएगी, जब दूसरी टीम आ जाएगी।
प्रेक्षक ने एमसीएमसी टीम को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक टीवी चैनल्स पर आचार संहिता उल्लंघन एवं राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के भाषण पर कड़ी निगरानी की जाए। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सोशल मीडिया पर चलने वाले प्रचार-प्रसार की निगरानी की जाए। समाचार पत्रों में पेड न्यूज को देखने के साथ ही किसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रकाशित समाचारों की भी कटिंग कराई जाए। प्रेक्षक ने नोडल अधिकारी एमसीएमसी को निर्देश दिया कि एमसीएमसी का व्हाट्सएप नंबर का प्रचार प्रसार कराया जाए, ताकि जनता कोई भी सूचना शेयर कर सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, डीसी एनआरएलएम मिथिलेश कुमार तिवारी, मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh