1से 8 तक स्कूलों के लिए आवश्यक गाइडलाइंस
आजमगढ़ 13 फरवरी-- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत नर्सरी/ कक्षा-1 से लेकर समस्त शैक्षणिक संस्थान कोरोना गाईड लाइन यथा मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना तथा समय-समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दिनांक 14 फरवरी 2022 से अग्रिम आदेश तक खुले रहने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शासन के उक्त आदेश के अनुपालन में जनपद आजमगढ़ के समस्त परिषदीय, केजीबीवी, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) नर्सरी/कक्षा-1 से 8 तक के समस्त विद्यालय दिनांक 14 फरवरी 2022 से अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किये जायेगें। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक/ प्रधानाध्यापक कोविड नियमों का उपरोक्तानुसार अनुपालन सुनिश्चित करेगें।
-------जि0सू0का0-आजमगढ़-13.02.2022-------
Leave a comment