Politics News / राजनीतिक समाचार
पूर्व सांसद अतीक अहमद ने पत्नी को एआईएमआईएम में शामिल कराकर चला बड़ा दांव
उत्तरप्रदेश : पूर्व सांसद अतीक अहमद ने पत्नी को एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कराकर आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा दांव खेलने प्रयास किया है। इसके भविष्य में क्या परिणाम होंगे यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन अतीक के इस दांव से सपा की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती हैं। मुस्लिमों पर दोनों पार्टियों का फोकस कुछ अधिक ही रहता है। एआईएमआईएम को प्रयागराज में गहरी पैठ रखने वाले अतीक अहमद के समर्थन से सपा की राह मुश्किल हो सकती है।
पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के AIMIM ज्वाइन करने पर जश्न
पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनका पूरा परिवार हजारों समर्थकों के साथ आज लखनऊ के हिल्टन होटल मे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और आगामी विधानसभा 2022 चुनाव का बिगुल जोर शोर से बजा दिया ।
मजलिस के मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के एआईएमआईएम ज्वाइन करने पर बधाई देते हुए बताया कि आज पूरा शहर प्रयागराज खुशी मना रहा है और जल्दी शाइस्ता परवीन के नगर आगमन पर एक बड़ा कार्यक्रम रखा जाएगा उनके पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
जैसा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के तीन दिनी उत्तर प्रदेश दौरे की शुरुआत करते हुए बैरिस्टर साहब ने अयोध्या से चुनावी जनसभा की शुरुआत कर दी । शाइस्ता परवीन को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से शादाब अली एडवोकेट आरिफ इकबाल एडवोकेट मोहम्मद उस्मान इमरान अहमद सिद्दीकी कुरेश अहमद जाफरी मुजीब उर रहमान एडवोकेट चौधरी अब्राहिम नसीम इस इफ्तेखार अहमद मंदर अरशद अली दानिश अंसारी फजल फाकरी मोहम्मद तारीक अंसारी प्रवीण कुरैशी आदि रहे।
Leave a comment