Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रिहायसी मंडई में लगी आग हजारों का सामान जलकर राख

 दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में रविवार की रात लगभग साढ़े दस बजे चनवता पत्नी स्व रामकुमार राजभर की रिहायसी मंडई में चुल्हे की आग से मंडई में आग लग जाने से मंडई में रखी चारपाई, बर्तन, कपड़े, बिस्तर तथा खानेपीने के सामान सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया घर के अगल-बगल के लोगों   ने  आग को बुझाया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh