National News / राष्ट्रीय ख़बरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के जरिए बांटे, 71 हजार नियुक्ति पत्र


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के जरिए 71 हजार लोगों के नियुक्ति पत्र बांटे। मोदी ने सोमवार को देश में 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्त पत्र बांटे। इस साल के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा रोजगार मेला है। रोजगार मेले की शुरुआत कोई दो साल पहले हुई थी। लोकसभा चुनाव से पहले 11 रोजगार मेले का आयोजन हुआ था।

नियुक्ति पत्र बांटने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दो साल में उनकी सरकार में करीब 10 लाख पक्की नौकरियां दी गईं। पहले की सरकारों ने ऐसा नहीं किया। आज युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो रहा है। गौरतलब है कि रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब तक 14 मेलों में 9.22 लाख से ज्यादा युवाओं कों नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है और लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है, क्योंकि भारत में हर नीति और हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है’। उन्होंने कहा, ‘आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है’।

मोदी ने आगे कहा, ‘आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी बन गए और तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत है। भारत ने अपने स्पेस, डिफेंस सेक्टर में नीतियां बदलीं और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है। इसका फायदा भारत के युवाओं को हुआ। वो नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो सब जगह अपना परचम लहरा रहा है’। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है तो पूरा इकोसिस्टम सहयोग के लिए मिलता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh