Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान युवती हार गई दिल, फिर कर बैठी ऐसी गलती, जिंदगी हो गई बर्बाद


आगरा। आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के युवक को गिरफ्तार किया है। थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पन्ना, मध्यप्रदेश के रामकुमार अहिरवार ने युवती से दोस्ती की थी। आरोप के मुताबिक, युवक वीडियो काॅल पर बात करने लगा। युवती के अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। एक दिन होटल में मिलने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया। मामले में पीड़िता ने 1 दिसंबर 2023 को केस दर्ज कराया। 18 जून 2023 को सिकंदरा के होटल में दुष्कर्म की घटना हुई थी। युवक ने युवती के वीडियो उसके परिचितों को भेजे थे। पीड़ित युवती ने मामले में थाना सिकंदरा पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद रविवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh