अन्य पार्टियों ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक समझा- बासित अली भाजपा अ0स0 मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
●भाजपा अ0स0 मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का सठियांव चौराहे पर भाजपा नेता परवेज आज़मी ने किया जोरदार स्वागत।
आज़मगढ़। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली का सठियांव चौराहे पर भाजपा नेता परवेज अज़मी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उसके बाद मुबारकपुर स्थित अल जामीअतुल अशरफिया में मज़ार ए हाफिज ए मिल्लत पर चादर चढ़ाकर मुल्क में अमन शांति और पार्टी की बेहतर कामयाबी के लिए दुआ की,इस अवसर पर अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मुसलमानों को मिला है। अन्य पार्टियों ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक समझा है। उन्होंने सरकार की मदरसा आधुनिकरण नीति की सराहना भी की। सठियावं में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता परवेज आज़मी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। भाजपा नेता परवेज आज़मी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को सम्मान देने का काम किया है तथा कल्याणकारी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के लाभ दिलाने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2022 में बीजेपी की पुनः वापसी के लिए जुटने का आहवान किया। इस अवसर पर दिवाकर सिंह, बच्चा बाबू, दुर्गेश सिंह, रमेश यादव, मोहम्मद आलिम खान, नसीरूद्दीन अंसारी, दानिश आजाद, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक नायाब हैदर वकार अहमद, आफताब मिर्जा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामबचन चौहान, दिवाकर सिंह, संजीव सिंह (बच्चा सिंह), दुर्गेश सिंह, नज़राना खातून, पूनम मौर्य, फुरकान आज़मी, असमर आज़मी आदि मौजूद थे।
Leave a comment