Politics News / राजनीतिक समाचार
पवई ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहाऊदीनपुर में विकास के मामले में बहुत ही पिछडा हुआ है तो आज इसी पर....
Jun 1, 2021
3 years ago
28.2K
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गाँव में नई सरकार का गठन हो चुका है हालांकि अभी नव निर्वाचित प्रधानों ने कायदे से सत्ता भी नहीं संभाली है, लेकिन वह अपने गाँवो के विकास का खाका खीचने लगें है । जनपद के अंतिम छोर पर बसे विकास खण्ड पवई के ग्राम पंचायत बहाऊद्दीनपुर के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश यादव ने ग्राम सभा मे समस्याओं से निपटने की रुपरेखा तैयार कर ली है ।
पवई ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहाऊद्दीनपुर का विकास अभी काफी पिछड़ा हुआ है, ग्राम सभा में पोखरा, संपर्क मार्ग, जल निकासी के लिए नाली और खड़ंजे की हालत काफी दयनीय है लाभार्थियों को बृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, व प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पशुशेड, खेल का मैदान, आदि सुविधाओ की जरुरत हैं
Leave a comment