Politics News / राजनीतिक समाचार

पद एवं गोपनीयता की शपथ में कहीं कुछ फैल तो कहीं कुछ पास

उत्तर प्रदेश में चार चरणों में हुए पंचयात चुनाव की मतगणना दो मई को कराई गई थी और प्रमाण पत्र वितरित भी कर दिया गया था परन्तु कोरोना काल के चलते शपथ ग्रहण में हो रही देरी और ग्रामीण अंचलों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण 25 व 26 मई को कराने का निर्णय लिया था। 25 मई को पवई ब्लॉक में 30 ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण लिया जो न्याय पंचायत वार विवरण-
न्याय पंचायत बहाउद्दीनपुर में कुल 7 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी रहे इंद्रेश यादव की मौजूदगी में तीन ग्राम प्रधानों, राजेश यादव बहाउद्दीनपुर, ज्ञान सिंह यादव आलमपुर और प्रमोद कुमार सरैया खुर्द को पद एवं गोपनीयता ने शपथ ली।
न्याय पंचायत अम्बारी में कुल 9 ग्राम पंचायतें है जिसमे ग्राम विकास अधिकारी विन्दू यादव की मौजूदगी में 4 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों में राकेश यादव उफरी, सुदामा पत्नी स्व कमला प्रसाद यादव मकसुदिया,गोविन्द मौर्य जमालपुर तथा संजीव कुमार मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
अम्बारी न्याय पंचायत में ही ग्राम पंचायत अधिकारी रहे सुशील यादव ने अनारा देवी पत्नी सियाराम आँधीपुर व रमिता यादव पत्नी राजेश यादव बसही अशरफपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh