विधायक कादीपुर द्वारा प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहसील कादीपुर में किया गया विकास पुस्तिका का विमोचन
कादीपुर । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शनिवार को खण्ड विकास के सभाकक्ष में प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु जनपद के विधानसभा क्षेत्र कादीपुर में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से सम्बन्धित विकास पुस्तिका ‘‘वर्षों में जो न हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया‘‘ का विमोचन मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विधानसभा कादीपुर में 4 वर्षों में किये गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों के सम्बन्ध में आम जनमासन को सम्बोधित करते हुए विकास कार्यों के विषय में अवगत कराया गया। उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह, जिला महामंत्री घनश्याम चैाहान, मण्डल अध्यक्ष कादीपुर भूपेन्द्र पाठक, मण्डल अध्यक्ष करौंदीकला सुनील सोनी, मण्डल अध्यक्ष अखण्डनगर ब्रम्हदेव सिंह, ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्रा, भाजपा नेता मोहित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल सहित भाजपा पदाधिकारीगण एवं सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment