चार वर्ष के कार्यकाल के जश्न में जुटी बीजेपी
बिलरियागंज/आजमगढ़ बिलरियागंज विकास खण्ड सभागार में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकार के चार साल के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार समेत महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास समेत तमाम योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।समारोह को श्रीकृष्ण पाल,हरिबंश मिश्र ,आशुतोष मिश्र कुंवर रणंजय सिंह फौजदार यादव आदि लोगों ने संबोधित किया।इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार,शैलेंद्र तिवारी,रामसागर सिंह,रविन्द्र सिंह,राकेश सिंह,नरेंद्र सिंह,मनोज गोस्वामी,राकेश सिंह,हरेंद्र सिंह,अजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment