असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अखिलेश यादव अपने हाथों अपनी कब्र खोद रहे हैं"
लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
ओवैसी ने सांसद एसटी हसन का टिकट काटने को लेकर समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े किए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अखिलेश यादव अपने हाथों अपनी कब्र खोद रहे हैं। इन्होंने एसटी हसन का टिकट काटा, रामपुर में जो हुआ, वो देख लीजिए। मुख्तार अंसारी पहले नहीं हैं, जिनके साथ ये हुआ है। इसके पहले भी कितने हैं, जिनको मारा गया।
एआईएमआईएम सांसद ने कहा, “आईसीयू से किसी को जेल में डालते हैं। पहले आईसीयू में डाला फिर जेल में डाल दिया। परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में केस डाला था कि जहर दिया जा सकता है। अतीक और अशरफ की रिपोर्ट का क्या हुआ? वो रिपोर्ट मंजरे आम पर क्यों नहीं रखी गई? हमने एक नया विकल्प देने के लिए पल्लवी पटेल के साथ तीसरा मोर्चा बनाया है।“
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बड़ा बदलाव नजर आया। अपना दल कमेरावादी और एआईएमआईएम के बीच रविवार (31 मार्च) को गठबंधन का ऐलान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरा मोर्चा पीडीएम का एलान किया। इस दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि जब तक पीडीएम को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक न्याय की लड़ाई पूरी नहीं होगी। इसके बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पार्लियामेंट से भी आगे तक पल्लवी पटेल के साथ रहने की बात कही।
Leave a comment