Vidhan Parishad Election|उ॰प्र॰ विधान परिषद के 13 सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित, 21 मार्च, 2024 को होगा मतदान एवं मतगणना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद के 13 सदस्यों के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उ0प्र0 विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 05 मई, 2024 को समाप्त हो रहा है, इन सदस्यों द्वारा होने वाली रिक्तियों की पूर्ति के लिए विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रत्याशियों के नाम निर्देशन की अधिसूचना 04 मार्च, 2024 (सोमवार) को जारी की जायेगी। निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 11 मार्च, 2024 (सोमवार) है। 12 मार्च, 2024 (मंगलवार) को नाम निर्देशन की संवीक्षा की जायेगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2024 (बृहस्पतिवार) होगी। 21 मार्च, 2024 (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन ही सायं 05ः00 बजे से मतगणना होगी। 23 मार्च, 2024 (शनिवार) से पहले निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।
Leave a comment