Politics News / राजनीतिक समाचार
हादसे पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख, त्वरित राहत कार
Sep 16, 2023
1 year ago
6.5K
लखनऊ: दिनांक: 16 सितम्बर,शनिवार की सुबह आलमबाग रेलवे कॉलोनी में एक पुराने मकान की छत ढहने से पांच लोगों की जान चली गई। इस हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।
रेलवे कॉलोनी के इस पुराने मकान की छत ढहने से 40 वर्षीय सतीश चन्द्र, 35 वर्षीय सरोजनी देवी, 13 वर्षीय हर्षित, 10 वर्षीय हर्षिता और 5 वर्षीय अंश की मृत्यु हो गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कर में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था। अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो, इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
Leave a comment