Crime News / आपराधिक ख़बरे
बीच बाजार में किन्नर की गोली मारकर हत्या , बदमाशों ने एक फायर से खोल दी खोपड़ी फोर्स तैनात
Dec 29, 2024
2 days ago
15.7K
गाजीपुर। गाजीपुर के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार कर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार आए। एक दुकान पर कपड़ा खरीद रहे थे। इसी दौरान पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने रंगा किन्नर की सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि एक बदमाश बाजार में आया और रंगा किन्नर पर फायर कर चला गया। गोली लगने से रंगा की मौत हो गई है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment