Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उपभोक्ता को एक मुश्त ओ,टी,स, समाधान के तहत लाभ दिलाने का कार्य,31दिसम्बर को था अन्तिम दिन

देवलास, मऊ, नदवासराय विद्युत उप केन्द्र पर एक मुश्त समाधान योजना के तहत ओ,टी,स,छुट पाने के लिए लोगों की लम्बी कतार लगी रही।इसी क्रम मे नदवासराय विद्युत उप केन्द्र के अवर अभियंता रवि चन्द द्वारा बताया गया कि संपूर्ण समाधान योजना के तहत सम्मानित उपभोक्ताओं द्वारा आज लगभग 20,लाख रुपए की वसुली हूई। तथा क्षेत्र में सधन जाच के द्वारा लगभग 26उपभोक्त्ताओं का कनेक्शन काटा गया।देर शाम तक लोगों की, भीड़ लगी रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh