जौनपुर: शिवम होटल के कमरे में यात्री ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा अपनी अंतिम इच्छा
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुतहटी चौराहे पर स्थित शिवम होटल में एक युवक की लाश फांसी पर लटकती मिली। यह घटना मंगलवार दोपहर को प्रकाश में आई। मृतक की पहचान बिहार के जहानाबाद जनपद के नोनहनीमठ गांव निवासी अभिमन्यु कुमार (24) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, अभिमन्यु कुमार ने सोमवार शाम 6:25 बजे होटल शिवम में कमरा नंबर 106 बुक कराया और उसमें ठहरने गया। मंगलवार सुबह देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी भंडारी गोपाल जी तिवारी, और शकर मंडी चौकी प्रभारी कंचन पांडे ने टीम के साथ दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में देखा गया कि अभिमन्यु ने छत के पंखे से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी इच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। नोट में लिखा था, "मेरी गलती माफ करने लायक नहीं है। मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं।पुलिस ने सुसाइड नोट में दिए गए मोबाइल नंबर के जरिए मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शहर कोतवाल ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता।
यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर मामले की गहराई तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Leave a comment