Politics News / राजनीतिक समाचार

गोरखपुर एवं अलीगढ़ में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट की स्थापना होगी- जयवीर सिंह

लखनऊ: जनपद गोरखपुर एवं अलीगढ़ में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट की स्थापना का प्रस्ताव है। इन दोनों जनपदों में संस्थान के निर्माण हो जाने से विभिन्न हॉस्पिटैलिटी आतिथ्य एवं टैªवल एण्ड टूरिज्म क्षेत्र में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किये जाएंगे। इन संस्थाओं से निकले हुए विद्यार्थी रोजगारपरक डिप्लोमा/सर्टिफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के रूप में इन संस्थानों का स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इन संस्थाओं से प्रतिवर्ष लगभग 1700 से अधिक युवक एवं युवतियांे को परास्नातक डिग्री, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं कौशल विकास पाठ्यक्रमों को मिलाकर 17 प्रकार के कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
 जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित लघु अवधि के ‘‘कौशल विकास व हुनर से रोजगार तक’’ के कार्यक्रम के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर कुशलता प्रदान की जायेगी। इससे देश-विदेश के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। यहां से उत्तीर्ण होकर निकलने वाले छात्र देश व विदेश की विभिन्न आतिथ्य एवं टेªवेल एवं टूरिज्म क्षेत्र के स्टार होटल, रेस्टोरेंट, एयरलाइन्स, कू्रज, जहाज, रेलवे मार्ग एवं आतिथ्य से जुड़े सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh