Education world / शिक्षा जगत

सर्वेक्षण से मूल्यांकन करने में मदद मिलती है- सीमा कुशवाह


सुलतानपुर। आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित किए जाते हैं, ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक बुनियादी स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं पहुंच सकें।आंगनवाड़ी का मुख्य उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के समग्र विकास ,पोषण और शिक्षा को सुनिश्चित करना है। ये बातें प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बी ए शिक्षाशास्त षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को  आंगनवाड़ी केंद प्राथमिक विद्यालय डिहवा के सर्वेक्षण हेतु रवाना करते समय कही। विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र का सर्वेक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिसका उद्देश्य केंद्र की कार्यक्षमता, लाभार्थियों की स्थिति, सेवाओं की गुणवत्ता और जरूरतों का आकलन करना होता है। सर्वेक्षण के आंकड़े भावी सुधार में  सहायक होते है। असिस्टेंट प्रो सीमा कुशवाह ने कहा कि सर्वेक्षण एक आवश्यक प्रक्रिया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों और महिलाओं को आवश्यक पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएँ सही तरीके से मिल रही हैं। इससे योजनाओं के प्रभाव का मूल्यांकन करने और आवश्यक सुधार करने में मदद मिलती है। यहाँ आंगनवाड़ी केंद्र की  कार्यकत्री सीमा रानी, सुशीला देवी, उषा रानी, इशरत बानो, सहायिका मीरा देवी, बीना पाण्डेय, शाहीन बेगम ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विविध सवालों का जवाब दिया। एकत्रित सूचनाओं के आधार पर विद्यार्थी अपनी सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर बी ए शिक्षाशास्त्र  षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थी  उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh