प्रायोगिक शिक्षा की महत्त्वपूर्ण कड़ी है टूर : कुलपति
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग के बी.बी.ए. के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण को कुलपति प्रोफेसर वन्दना सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया l
अपने सन्देश में कुलपति ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण प्रायोगिक शिक्षा की महत्वपूर्ण कड़ी है l सैद्धांतिक शिक्षा को पूर्ण करने के लिए प्रायोगिक शिक्षा जरुरी है। औद्योगिक भ्रमण प्रायोगिक शिक्षा पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपने भ्रमण के दौरान सीखे गए तथ्यों को शिक्षा में प्रयोग करे जिससे वे कुशल प्रबंधक बन सके l
व्यवसाय प्रबंध विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो मुराद अली ने कहा कि विभाग ऐसे औद्योगिक भ्रमण नियमित रूप से आयोजित करता हैँ जिससे व्यवसाय प्रबंध के विद्यार्थियों को व्यवसाय जगत के बारे में नये दृष्टिकोण से अध्ययन करने का अवसर मिलता हैँ l राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार छात्रों के वोकेशनल पाठ्यक्रमों को औद्योगिक जगत से जोड़ा गया हैँ l छात्रों दिल्ली, मानेसर, हापुड़, ग़ज़ियाबाद आदि के औद्योगिक इकाईयों का भ्रमण करेंगे और उसके आधार पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेंगे l इस अवसर पर डॉ.विकास कुमार सिंह, समरीन तबस्सुम, उद्देश्य कुमार सिंह, मोहम्मद सहाबुद्दीन, सुनील कुमार मौर्या एवं बी.बी.ए. के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे l















































































Leave a comment